Farhan Akhtar Shibani Dandekar Marriage से Ex Wife Adhuna Bhabani हुई परेशान | Boldsky

Boldsky 2022-02-28

Views 616

बाॅलीवुड एक्टर फरहान खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग दूसरी शादी रचाई।। न निकाह और न ही सात फेरे, दोनों यह शादी नए अंदाज में नए वचनों के साथ की है। फरहान श‍िबानी की शादी की तस्‍वीरों को देख दुनिया दीवानी हो रही है। जहां एक तरफ कुछ लोग शादी के बाद फरहान और श‍िबानी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो फरहान की पूर्व पत्‍नी अधुना भबानी को ट्रोल कर रहे हैं। लगातार ट्रोलिंग के कारण अब अधुना के सब्र का बांध भी टूट गया और उन्होंने पलटवार करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

#Farhanakhtar #Shibanidancekar #Adhunabhabani

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS