भारत के तीन सबसे बड़े बाजार, दिल्ली का पालिका बाजार (Palika Bazaar), मुंबई का हीरा पन्ना बाजार (Hira Panna Bazaar), कोलकाता का खिदिरपुर बाजार ये तीनों वो बाजार हैं...जहां हर सामान बेहद किफायती कीमत पर मिलता है...लेकिन अब इन तीनों ही बाजारों को अमेरिका की ट्रेड अथॉरिटी ने ब्लैक लिस्ट किया है.