This year Mahashivratri is on 01 March 2022, Tuesday. It is believed that worshiping Lord Shiva on this day fulfills his wishes. It is considered best to worship Mahadev and Mata Parvati on this day in an auspicious time. According to astrologers, while worshiping Mahadev on the day of Mahashivratri, anointing should be done with bilva leaves, honey, milk, curd, sugar and Gangajal. It is said that by doing this, the grace of Lord Shiva always remains. Know what to do and what not to do on Mahashivratri..
इस साल महाशिवरात्रि 01 मार्च 2022, मंगलवार को है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन महादेव और माता पार्वती की शुभ मुहूर्त में पूजा करना उत्तम माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा करते समय बिल्वपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है। जानिए महाशिवरात्रि के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं...
#Mahashivratri2022