रूचि वर्मा. भोपाल। मप्र के पूर्व विधायकों को ज्यादा सुविधाएं चाहिए और इसके लिए पूर्व विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से ये मांग भी की है। प्रदेश के पूर्व विधायक परिषद के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री रामकिशन चौहान के ज्ञापन पर विधानसभा अध्यक्ष जल्द ही पूर्व विधायकों का सम्मेलन भी आयोजित कर रहे हैं, ताकि उनकी समस्या और सुविधाओं पर बात कर सकें। दरअसल पूर्व विधायक चाहते हैं कि उन्हें भी विधायक की तरह तो नहीं लेकिन उसका आधा वेतन मिले। विधायकों की तरह प्रोटोकॉल मिले, एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा करने की इजाजत मिले। सुविधाएं बढ़ाने की लिस्ट लंबी है। लेकिन सवाल है कि सरकार की माली हालत इसकी इजाजत देगी क्योंकि ये पैसा तो सरकार को ही देना है। मप्र के इन 800 पूर्व विधायकों को अभी क्या सुविधा मिल रही है और वो और क्या चाहते हैं। द सूत्र की टीम ने इसकी पड़ताल की है।