सीहोर में गायत्री फूड के घातक केमिकल वेस्ट से ग्रामीण बीमार, प्रशासन खामोश

The Sootr 2022-02-26

Views 6

राहुल शर्मा. भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक प्राइवेट फूड फैक्टरी से निकलने वाला केमिकल वेस्ट आस-पास रहने वाले ग्रामीणों के जीवन में जहर साबित हो रहा है। मामला सीहोर के पास पिपलिया मीरा गांव में स्थित जयश्री गायत्री फूड फैक्टरी का है। इससे निकलने वाले घातक केमिकल से ग्रामीण किडनी फेल, लीवर और कैंसर जैसी गंभीर बामीरियों के शिकार हो रहे हैं। इनमें से ज्यादातर युवा हैं। पीड़ित ग्रामीण इसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक कर चुके हैं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। द सूत्र ने जब इस मामले में जिले के सीएमएचओ और कलेक्टर से सवाल किए तो उन्होंने गांव में हेल्थ चेकअप लगवाने की बात कही लेकिन वातावरण में जहर फैला रहे फैक्टरी मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर चुप्पी साध ली। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और एनजीटी के निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन जयश्री गायत्री फूड के खिलाफ कठोर कदम का साहस नहीं जुटा पा रहा है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS