#UniqueBuffaloes #SultanBull #Haryana #AnimalExhibition #Bhiwani
luxury cars भले ही 20 से 30 Lakh Rupay में मिल जाती हों, मगर म्हारे Murrah breed के desi buffalo की कीमत लाखों-करोड़ों में है। म्हारे देसी भैंसा अनमोल की कीमत तो ढाई करोड़ तक लग चुकी है। मगर इनके पालकों के मन में एक ही चीज है, बेचना नहीं हैं। हालांकि इनके सीमन की बिक्री की जा रही है। वहीं, इनके भोजन में भी सादा, पर नियमित भोजन दिया जाता है। वहीं ये भैंसे अपने मालिकों को इनामी बारिश से भी लखपती बना रहे हैं।