सनातन धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित है. इस दिन पवित्रता और निश्छल मन से व्रत करने से भक्तों को अभय होने का वरदान और निर्भीक व्यक्तित्व मिलता है. इसके साथ ही, व्यक्ति के अंदर ऐसा आत्मविश्वास जागृत होता जो उससे सफलता की ऊचाइयों तक पहुंचाने में मदद करता है. इसी कारण से बल, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति के लिए लोग मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको मंगलवार के व्रत और हनुमान जी की पूजा विधि व आरती के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.