विराट कोहली के बाद अब पराग अग्रवाल, क्यों छिड़ी है पितृत्व अवकाश पर बहस?

Jansatta 2022-02-24

Views 106

UNICEF के आंकड़ों के अनुसार भारत में हर रोज 67हजार 385 बच्चों का जन्म होता है जिससे इतनी महिलाएं मां और इतने ही लोग पिता बनते हैं। बच्चों के समुचित पालन पोषण और विकास के लिए उनके माता पिता का साथ होना बेहद ज़रूरी है। इस दौरान उन्हें काम से छुट्टी लेना आवश्यक होता है, छुट्टी के समय उन्हें उनकी सैलरी मिले इसके लिए पैटरनिटी और मैटरनिटी लीव का प्रावधान है। ये लीव क्यों है जरूरी और इसके लिए क्या है प्रावधान , आइए जानते हैं इस खास पेशकश में -

Share This Video


Download

  
Report form