मथुरा( Mathura) होली ही नहीं बल्कि वहां की मिठाइयां भी बहुत फेमस है. खासतौर से मथुरा के पेड़े. मथुरा के पेड़े को हर कोई एक बार चखना ज़रूर चाहता है. होली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में लोग अपने घरों में नए नए तरह के पकवान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो क्यों न इस जोली बनाया जाए मथुरा के पैड.पेड़े बनाना काफी आसान है. आप चाहें तो इन्हें घर में आसानी से बना सकते हैं. आप इसे किसी भी व्रत में भी खा सकते हैं.