छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) कल सोमवार को प्रयागराज ( Prayagraj ) में रहेंगे। वह यहां तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वह यहां से लखनऊ ( Lucknow ) के लिए रवाना होंगे। यूपी ( UP ) विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पांचवें चरण में यहां मतदान है। इसके लिए प्रचार के लिए अगले दो दिनों में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के अन्य स्टार प्रचारक भी मतदाताओं को साधने के लिए आएंगे। जिला कांग्रेस ( Congress ) कमेटी की तरफ से इसका रोडमैप तैयार कर जिला प्रशासन से अनुमति भी ले ली गई है।