क्या आप जानते हैं पेट से ऐसी आवाजें( Stomach Rumbling) आना कई बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं. पेट से आवाज आना एक आम बात है. कई बार जब पेट खाली होता है तो ऐसी आवाज आती है. अगर पेट में गैस हो तो भी गुड़गुड़ की आवाज आती है. पेट खराब होने पर भी ये समस्या होती है, लेकिन दवाएं कराने के बाद भी अगर पेट में ऐसी आवाज आए तो ये कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के तरफ इशारा हो सकती हैं.
#newsnationtv #stomachpain #health #latest healthnews #trending healthnews #Stomach Rumbling