अजमेर, 19 फरवरी। कहते हैं कि जोड़ियां पहले से ही तय होती हैं। यही कारण है कि राजस्थान के छोटे से गांव के सागर गुर्जर और जर्मनी की मेलिनी की शादी हुई है। मेलिनी व सागर का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि मसूदा के पास छोटे से गांव शिवपुर निवासी सागर गुर्जर के लिए मेलिनी सात समंदर पार भारत चली आई।