शनिदेव नवग्रहों में से एक हैं. स्वयं भगवान शिव ने शनिदेव को नवग्रहों में न्यायाधीश का काम सौंपा है. शनिदेव के प्रचंड प्रकोप और उनकी तीव्र दृष्टि से कोई नहीं बच सका है. मानव से लेकर दानव तक सब उनसे भय खाते हैं. लेकिन आज हम आपको शनिदेव से जुड़ा वो रहस्य बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. शनिदेव सिर्फ डराते ही नहीं डरते भी हैं.