'Kapil Sharma', the comedy king Kapil needs any introduction? The answer will be in no. Kapil Sharma, who belongs to a middle class family, is living a luxurious life today.Kapil's professional life is often discussed. Today we will talk about the personal life of Comedy King. Let us know on this thing that Kapil who used to travel in a local train and reach his destination. What luxury things does he own today?Kapil Sharma has not just got the title of Comedy King. To achieve this position, he united day and night. It is his hard work that he owns expensive vehicles like SUV Range Rover Evoque SD4 and Mercedes Benz S Class. Whose price starts from Rs 55 lakh and ends at Rs 1.20 crore.Comedy King hails from Punjab. That's why he has taken a farmhouse there. This big farmhouse of Kapil Sharma has all the luxury amenities. Where he often goes on holidays with family.
'कपिल शर्मा', कॉमेडी के बादशाह बन चुके कपिल के बारे में किसी परिचय की जरूरत है क्या? जवाब ना में ही मिलेगा. एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा आज एक आलीशान लाइफ जी रहे हैं. कपिल की प्रोफेशनल लाइफ, तो अक्सर ही चर्चा में रहती है. आज हम बात करेंगे कॉमेडी किंग की पर्सनल लाइफ की. चलिये इसी बात पर जानते हैं कि जो कपिल कभी लोकल ट्रेन में सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते थे. वो आज किन-किन लग्जरी चीजों के मालिक हैं.कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग का खिताब यूंही नहीं मिल गया है. इस मुकाम को हासिल करने के लिये उन्होंने दिन-रात एक कर दिये. ये उनकी मेहनत ही है, जो वो एसयूवी रेंज रोवर एवोक एसडी4 और मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक है. जिनकी कीमत 55 लाख रुपये से शुरू होकर 1.20 करोड़ रुपयेे पर खत्म होती है.कॉमेडी किंग पंजाब के रहने वाले हैं. इसलिये उन्होंने वहां पर एक फार्महाउस लिया हुआ है. कपिल शर्मा के इस बड़े से फार्महाउस में सारी लग्जरी सुख-सुविधाएं हैं. जहां वो अकसर परिवार के साथ हॉलीडे पर जाया करते हैं.पंजाब फार्महाउस के अलावा कपिल का मुंबई, अंधेरी वेस्ट के डीएलएफ इनक्लेव में एक लैविश फ्लैट भी है. जहां वो दोनों बच्चों और वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल के इस फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये के आसपास है.
#KapilSharmaPropertyDetailsRevealed