Bollywood's famous singer and composer Bappi Lahiri died on Tuesday, 15 February at the age of 69 in a hospital in Mumbai. At the same time, his last rites have taken place on Thursday. He was taken to the Vile Parle crematorium. Let us tell you that the last action of Bappi Lahiri could not be done on Wednesday because his son Bappa Lahiri was in America. They reached home late Wednesday night. Let us inform that Bappi Da was taken to the crematorium in a truck decorated with flowers.His friends and loved ones, including Bappi Da's family, who merged in Panchtatva, have bid farewell with moist eyes. Bappi Lahiri has merged with Panchtatva. His son had lit him. During this, Bappi Di's wife Chitrani and daughter Reema have become in a bad condition. Seeing his condition, the eyes of every person standing there were moist. This video of him has surfaced on social media. Seeing this, the fans are also asking the family to keep courage and maintain courage.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी का 15 फरवरी मंगलवार को 69 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. वहीं आज बृहस्पतिवार को उनका अंतिम संस्कार हो गया है. उन्हें विले पार्ले शमशान घाट ले जाया गया था. बता दें कि बुधवार को बप्पी लाहिरी की अंतिम क्रिया नहीं की जा सकी थी क्योंकि उनके बेटे बप्पा लाहिरी अमेरिका में थे. वे बुधवार देर रात घर पहुंचे थे. बता दें कि फूलों से सजे ट्रक में बप्पी दा को शमशान तक ले जाया गया था. परिवार समेत उनके दोस्त और चाहने वालों ने नम आंखों से विदाई दी है. बप्पी लाहिरी पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. उने बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी थी. इस दौरान बप्पी दी की पत्नी चित्राणी और बेटी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उनका ये हाल देख वहां खड़े हर एक शख्स की आंखें नम थीं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो सामने आया है. जिसे देख फैंस भी परिवार से हौसला रखने और हिम्मत बनाए रखने को कह रहे हैं.
#BappiLahiriFuneral