#Afghanistan #Malala #Chandigarh #Punjab #Marriage #Taliban
Afghanistan की युवती को Chandigarh के Youth के साथ Love हुआ और उनका प्यार परवान भी चढ़ा। दोनों ने Marriage रचा ली। लड़के का परिवार भी Marriage को लेकर रजामंद है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह शादी ही मंजूर नहीं है। अब इन दोनों जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।दोनों पति पत्नी परेशान हैं। क्योंकि इन्हें लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें जान से मारने की बात कही जा रही है।