डिस्को और रॉक म्यूजिक से रूबरू करवाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी दुनिया को अलविदा कह गए। वे 69 साल के थे। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी ने अंतिम सास रात करीब 11 बजे ली। बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था। बता दे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है ये वीडियो बप्पी लहरी का वीडियो है ।
Musician Bappi Lahiri, who introduced disco and rock music, said goodbye to the world. He was 69 years old. It is being told that Bappi Lahiri took the last mother-in-law around 11 pm. Bappi Lahiri had been ill for a long time and was being treated at Criti Care Hospital. A video is going viral on social media, in which it is being said that this video is a video of Bappi Lahiri.
#BappiLahiri #BappiLahiriLastVideo