Magh Purnima will be celebrated on 16 February 2022. It is a tradition to celebrate it on the last date of Shukla Paksha of Magh month. Bathing, chanting and penance have special significance on this day. It is believed that by doing such bath, chanting, penance and charity on this day, salvation is attained. There is happiness and prosperity in the house and wealth and luxuries are attained. However, many people make a big mistake in worshiping on this day. In such a situation, let us know what to do and what not to do today...
16 फरवरी 2022 को माघ पूर्णिमा मनाया जाएगा. इसे माघ मास के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को मनाने की परंपरा है. इस दिन स्नान, जप और तप का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ऐसा स्नान, जप, तप और दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है तथा धन-वैभव की प्राप्ति होती है. हालांकि, कई लोग इस दिन पूजा-पाठ करने में बड़ी भूल कर देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज क्या करना चाहिए और क्या नहीं...
#MaghPurnima2022