Nehru ने खत लिखकर अमेरिका से मांगी थी सैन्य मदद, तब President Kennedy ने भेजा था सातवां बेड़ा

Jansatta 2022-02-14

Views 359

Pandit Nehru's Letters to President Kennedy: बजट सत्र पर चर्चा के दौरान और उससे पहले भी कई बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर चीन नीति को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। जवाब में बीजेपी हमेशा से कहती है कि चीन के साथ सीमा विवाद पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Nehru) की गलती नीतियों और 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध को ठीक ढंग से ना लड़ पाने का नतीजा है। इतिहास के पन्नों में झांककर देखे तो 1962 युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू इतने बेबस हो गये थे कि तत्कालिन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को पत्र लिखकर सैन्य सहायता और युद्धक विमान मांगे थे। बदले में अमेरिकी नौसेना का सातवां बेड़ा भी बंगाल की खाड़ी में आ पहुंचा था...क्या था वो पूरा मामला, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS