प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट जगत का भी जाना-माना नाम हैं. पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति अक्सर मैदान पर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाती दिख जाती हैं. लेकिन बीते दिनों ही खबर आई थी कि इस बार प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल की मेगा नीलामी में मौजूद नहीं रहेंगी. जिसे सुनकर उनके फैंस काफी निराश हुए थे. उन्होंने अपनी नामौजूदगी की वजह बताते हुए कहा था कि वो अपने जुड़वा बच्चों का ख्याल रखने के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में मौजूद नहीं रहेंगी. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है.
#PreityZinta #PreityZintaInstagram #PreityZintaIPLMegaAuction #PreityZintaPunjabKings #IPLAuction #IPLMegaAuction #IPLMegaAuction2022 #IPL2022Auction #TATAIPLAuction #TATAIPL #TATA #IPL