हाल ही में शादी के बंधन में बंधी टीवी की नागिन मौनी रॉय पति सूरज नांबियार के साथ कश्मीर की बर्फीली वादियों में हनीमून मना रही हैं. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय हर दिन अपनी नई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में मौनी ने तस्वीरे शेयर की है जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ।
Recently, TV's Naagin Mouni Roy, who got married, is celebrating honeymoon in the snowy plains of Kashmir with husband Sooraj Nambiar. Mouni Roy, who is very active on social media, is sharing her new pictures every day. Recently Mouni has shared pictures which are becoming very viral on social media.
#MouniRoy