Mahindra XUV300 के डब्ल्यू8 वैरिएंट को अपडेट कर दिया गया है जिस वजह से इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील मिला है. पहले इसमें 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया था लेकिन अब आकार को कम कर दिया गया है. भले ही नए अलॉय व्हील के आकार को कम कर दिया गया है लेकिन यह आकर्षक लग रही है. इस वजह से टायर का प्रोफाइल समान है लेकिन इसकी चौड़ाई 215 से कम करके 205 मिमी कर दिया गया है. इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें.
#MahindraXUV300 #MahindraXUV300facelift #XUV300