देवरिया, 12 फरवरी: टिकट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठा-पटक जारी है। सुबह किसी को तो शाम को किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट देकर राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने का समीकरण साधने में लगी हुई है। लेकिन उसका उल्टा असर पार्टी नेताओं के बगावती तेवरों में नजर आने लगा है। टिकट कटने से नाराज नेता या तो दूसरे दलों का दामन थाम रहे है, या फिर निर्दलीय चुनावी मैदान में कूदने को मजबूर हो रहे है। ऐसा ही एक मामला देवरिया जिले के रुद्रपुर विधानसभा सीट से सामने आया है।