The Mega Auction of the world's biggest cricket league IPL is going to start from 12th February, which will be held in Bengaluru from 12th to 13th February. This time the Mega auction is going to be very special as 10 teams are going to participate in the auction this year. This time 590 players have been shortlisted in the auction. In which 370 are Indian players and 220 are foreign players. Let us tell you that out of these 570 players, there are 228 capped and 355 uncapped players. The remaining 7 players are from associate countries. Players from 14 countries will enter the auction pool. These include 370 players from India, 47 players from Australia, 34 players from West Indies, 33 players from South Africa, 24 players from England and New Zealand. There are 5-5 players from Bangladesh and Ireland. Now it has to be seen who is the most expensive player of IPL Mega Auction?
दुनियां की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का मेगा ऑक्शन की शुरुआत 12 से होने जा रही है, जो 12 से 13 फरवरी के बीच बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। इस बार का महा ऑक्शन काफी ख़ास होने जा रहा है क्युकी इस साल ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। इस बार ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिनमे 370 भारतीय खिलाड़ी है और 220 विदेशी खिलाड़ी होंगे। आपको बता दे की इन 570 खिलाड़ियों में 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर है। बाकी बचे 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के है। नीलामी पूल में कुल 14 देशों के खिलाड़ी उतरेंगे। इनमें 370 खिलाड़ी भारत से होंगे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से 47 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज से 34 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका से 33 खिलाड़ी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से 24 खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश और आयरलैंड से 5-5 खिलाड़ी हैं। अब देखना होगा की कौन होता है आईपीएल मेगा ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी ?
#IPLMegaAuction2022 #IPL2022 #MegaAuctionLive