Astrology And Shani Sadhesati: हिंदू मान्यता में न्याय के देवता माने गए शनिदेव कुछ हफ्तों बाद अपना स्थान बदलने जा रहे हैं। वर्तमान में मकर राशि में गोचर कर रहे शनि तब अपनी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद कुछ राशियों से साढ़े साती और ढईया का साया हटेगा तो कुछ के लिए विशेष सतर्कता बरतने का समय शुरु हो जाएगा। कौन सी राशि पर शनि के स्थान परिवर्तन का क्या असर पड़ सकता है, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...