Actress Raveena Tandon's father and film director Ravi Tandon has passed away. The news of this has been shared by Raveena Tandon herself on Instagram. Ravi Tandon was 87 years old. He died on 11 February at his house in the afternoon. Raveena has remembered her father by sharing pictures and said that he will never leave her side. However, it is not yet known how Ravi Tandon died.
एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है. इस बात की खबर खुद रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है. रवि टंडन 87 साल के थे. उनका निधन 11 फरवरी को दोपहर में उन घर पर हुआ. रवीना ने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा है कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. हालांकि अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि आखिर रवि टंडन का निधन हुआ कैसे.
#Raveenatandon #Ravitandondemise