क्या है PIB New Rules जिसके तहत पत्रकारों की मान्यता पर लटक सकती है सरकारी तलवार

Jansatta 2022-02-10

Views 127

New PIB Rules: भारत सरकार (Government of India) के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (ministry of information and broadcasting) के अंतर्गत आने वाले पत्र सूचना विभाग (Press Information Bureau) यानि पीआईबी (PIB) ने सरकारी करवेज के लिए पत्रकारों को मान्यता (Media Accreditation) देने संबंधी नये नियम लागू किये हैं, जिसके बाद सरकार जरूरत पड़ने पर कभी भी किसी भी ऐसे पत्रकार की मान्यता रद्द कर सकती है, जिस पर राष्ट्र विरोधी, मानहानि या अदालत की अवमानना संबंधी आरोप हो। इन नये नियमों का ये कहकर विरोध भी शुरु हो गया है कि इसकी वजह से पीएम मोदी (PM Modi) और उनकी सरकार (Modi Government) , प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या हैं ये नए नियम और क्यों मचा है इस पर हंगामा इन्हीं सवालों का जवाब दे रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS