#Karnal #RoadAccident #PolicePCR #Truck #Collision
Karnal में बुधवार सुबह एक Road Accident हुआ। जहां एक High Speed Truck ने Police PCR गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक गाड़ी को घसीटते हुए ले गया। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें दो पुलिसकर्मी एचसी सुरेंद्र व एएसआई मुकेश सवार थे। दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।