मिश्री प्रसाद के रूप में भी और घरों में खाना खाने के बाद भी मिल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में जो मिश्री का डिब्बा रखा है उसके कई सारे फायदे भी हैं. लोग हैं जो शक्कर और इससे बने फूड आइटम्स खाने से परहेज भी करते हैं, क्योंकि इसे बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है. आंखों की रोशनी बढ़ाने से लेकर सर्दी खासी में मिश्री का इस्तेमाल किया जाता है.
#newsnationtv #mishri #benefitsofmishri #eyesights #lifestyle #health