Aparna Yadav and Dimple Yadav: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) में जहां एक तरफ डिंपल यादव (Dimple Yadav), अपने पति और सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilsh Yadav) के संग मिलकर बीजेपी (BJP) को हराने की कोशिशों में जुटी हैं, वहीं नई नई भाजपाई बनीं उनकी देवरानी और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) जी-जान से लगी हैं कि किसी तरह सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार बरकरार रहे। राजनीति के मैदान पर जेठानी-देवरानी भले ही एक दूसरे के सामने खड़ी हों, टीपू के छोटे भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा, अपनी डिंपल दीदी के हाथ से बने खाने की दीवानी हैं...इसका खुलासा खुद अपर्णा ने किया है...