UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार दो चर्चित पत्नियों का पत्ता बीजेपी की टिकट लिस्ट से साफ हो गया है। सीएम योगी की मंत्री स्वाति सिंह को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट नहीं मिला...बल्कि यहीं से टिकट मांग रहे उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया का टिकट दिया गया, जहां से वो पहले चुनाव हार चुके हैं। वहीं अमेठी सीट पर दो दो रानियों गरिमा सिंह और अमिता सिंह के बीच टिकट की किचकिच को देखते हुए पति डॉ संजय सिंह को बीजेपी का टिकट मिल गया है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...