'नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा...' जैसे हजारों सदाबहार गानों को देने वालीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जीवन से सीखने लायक आपको बहुत कुछ मिल जाएगा. लता मंगेशकर को सिर्फ गाने का ही शौक नहीं था बल्कि इसके अलावा को खाना बनाना, क्रिकेट देखना, फिल्में देखना और फोटोग्राफी करना ये सब भी पसंद करती थीं. लेकिन अगर आपको कहा जाए कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ही असली सेल्फी क्वीन थीं तो आप हैरान हो जाएंगे. लेकिन ये सच है. दरअसल उनका सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर हमें जो मिला उसे देखकर आप भी कह उठेंगे कि लता दीदी ही असली सेल्फी क्वीन थीं.
#LataMangeshkar #NNBollywood