Police and administration are fully alert about money power in the assembly elections being held in UP. Meanwhile, in Pilibhit, the government squad and the police team, in their joint action, recovered Rs 41 lakh in cash from an inferior engineer of the Public Works Department. For the past many days, complaints were being received against the engineer continuously.The team has deposited the recovered amount in the district treasury. Simultaneously, the investigation of this entire matter has been started. At present, the inquiry is going on from the engineer Mukesh Kumar that from where this money has come to him. was not kept for.
यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में धन बल को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.इसी बीच पीलीभीत में सरकारी दस्ते ने और पुलिस की टीम ने अपनी संयुक्त कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग के एक अवर अभियंता से 41 लाख रूपए की नकदी बरामद की है.इंजीनियर के खिलाफ पिछले काफी दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी.बरामद रकम को टीम ने जिला कोषागार में जमा करा दिया है.साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है.फिलहाल इंजीनियर मुकेश कुमार से पूछताछ जारी है कि यह रकम उनके पास कहां से आई है.कहीं ये पैसा चुनाव में खपाने के लिए तो नहीं रखा गया था.
#upelection2022 #Pilibhit #oneindiahindi
up election 2022, Pilibhit engineer house raided, PWD engineer cash recovered, PWD engineer arrested, 41 lakh cash recovered, PWD Department pilibhit, , यूपी चुनाव 2022, पीलीभीत में इंजीनियर के आवास पर छापा, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से 41 लाख कैश बरामद, पीलीभीत में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मुकेश कुमार के आवास पर रेड, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़