स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अस्पताल में लता का लगातार इलाज चल रहा है. शनिवार को अचानक लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने की खबर आई. जिसके बाद लता के फैंस टेंशन में आ गए. अब लेजेंडरी सिंगर की तबीयत को लेकर राहत की खबर सामने आई है.
#LataMangeshkar #LataMangeshkarCoronapositive #Coronavirus