Basant Panchami 2022: This year Vasant Panchami is on Saturday, February 05. Vasant Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Magha month. Saraswati Puja is performed on this day . On the day of Vasant Panchami , the auspicious time for marriage is made. On the day of Vasant Panchami, Sun God is forming Budhaditya Yoga with Mercury in Capricorn . On this day, Navgrah will be present in four zodiac signs, due to which Kedar auspicious yoga is being formed. The day of Vasant Panchami is best for auspicious works, on this day, apart from marriage, you can buy house entry, naming, plot, flat, house, vehicle etc. because there is a Muhurta for this. Let us know about the Muhurta made on Vasant Panchami.
Basant Panchami 2022: इस वर्ष वसंत पंचमी 05 फरवरी दिन शनिवार को है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) की जाती है. वसंत पंचमी के दिन शुभ विवाह का मुहूर्त (Vivah Muhurat) बना हुआ है. वसंत पंचमी के दिन सूर्य देव मकर राशि में बुध के साथ मिलकर बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) बना रहे हैं. इस दिन नवग्रह (Navgrah) चार राशियों में मौजूद रहेंगे, जिसकी वजह से केदार शुभ योग बन रहा है. वसंत पंचमी का दिन शुभ कार्यों के लिए उत्तम होता है, इस दिन आप विवाह के अलावा गृह प्रवेश, नामकरण, प्लॉट, फ्लैट, मकान, वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए मुहूर्त है. आइए जानते हैं वसंत पंचमी पर बने मुहूर्त के बारे में.
#BasantPanchamiVivahMuhurat2022