#SDM #Headlines #UPElection2022
पंचायत भवन में पटवारी, ग्राम सेवक और सरपंच को न देखकर एडीएम सुरेश के एम भड़क उठे और उपखंड अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर वह जनता के बीच काम काम नहीं कर सकते हैं तो घर जा सकते हैं. इस दौरान एसडीएम सुरेश के एम ने कहा- पुष्पा! मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं.