बाइक निर्माता कंपनी ने Kawasaki के प्रतिष्ठित Z-लाइनअप की स्वर्ण जयंती मनाते हुए, भारतीय बाजार में Kawasaki Z650RS 50वीं एनिवर्सरी वेरिएंट उतारा है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन Kawasaki Z650RS को 6,79,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है, जो इसके स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन से 7,000 रुपये ज्यादा महंगा है। इस स्पेशल एडिशन के केवल 20 यूनिट्स ही भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।
यहां पढ़ें: https://hindi.drivespark.com/two-wheelers/2022/kawasaki-z650-rs-50th-anniversary-launched-in-india-price-features-details/articlecontent-pf139285-020384.html