Akhilesh Yadav and Prateek Yadav: यूपी चुनावों से पहले भले ही अपर्णा यादव (Aparna Yadav) सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हों, मगर खाली वक्त में अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) उनके पति और अपने छोटे भाई प्रतीक यादव (Pratik Yadav) के साथ खेलना नहीं भूलते। एक इंटरव्यू में खुद अपर्णा ने बताया था कि अखिलेश वक्त मिलने पर प्रतीक के साथ बैडमिंटन खेलते हैं...वैसे खेल कूद के अलावा अखिलेश को किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है।