IPL 2022 Ahemdabad IPL Team: हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने से अहमदाबाद को हो सकती है ये दिक्कत

NewsNation 2022-02-03

Views 1.8K

आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद ने भी अब पत्ते खोल दिए हैं और अपने तीन-तीन खिलाड़ी घोषित कर दिए हैं. इसमें अहमदाबाद का फैसला चौंकाने वाला रहा. पहले तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अहमदाबाद की टीम श्रेयस अय्यर से कॉंट्रैक्ट करने वाली है, उन्हें कप्तान बनाने वाली है लेकिन अंत समय पर हार्दिक पांड्या के नाम का ऐलान हुआ. उन्हें न केवल 15 करोड़ में रिटेन किया गया बल्कि कप्तान भी बनाया गया है. इसके अलावा अहमदाबाद की टीम में डेविड वार्नर और ईशान किशन के आने की भी बात कही गई थी लेकिन राशिद खान और शुभमन गिल से कॉंट्रैक्ट किया गया. अहमदाबाद ने तीन खिलाड़ियों से कॉंट्रैक्ट तो कर लिया लेकिन एक अहम सवाल सामने है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS