Urfi Javed Family Reveal, 5 Glamorous Sisters और 1 Brother के साथ Mother को देख हैरान Fans |Boldsky

Boldsky 2022-02-03

Views 82

Urfi Javed has become a social media sensation after appearing in Bigg Boss OTT. Urfi Javed is known for his amazing dressing sense and awkward outfits. In such a situation, many times the fans also demand to meet Urfi Javed's family virtually. Now Urfi has introduced his family to the fans. Urfi Javed has shared pictures of his family on Instagram Story. In these pictures, he has told how many sisters he has and who are his parents. Let us show you the family of Urfi Javed. Urfi Javed also has a brother, whose name is Salim. Salim is the only boy in the house. Looking at the pictures, it seems that Salim is a quiet brother among the bubbly sisters. On the other hand, Urfi Javed is very close to his mother Zakia Sultana. Zakia maintains a good bond with all her children.

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उर्फी जावेद को अपने अजब-गजब ड्रेसिंग सेंस और अटपटे आउटफिट्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में कई बार फैंस उर्फी जावेद के परिवार से वर्चुअली मिलने की मांग भी करते हैं. अब उर्फी ने अपने परिवार से फैंस को मिलवा दिया है. उर्फी जावेद ने अपने परिवार की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्होंने बताया है कि उनके कितने बहन भाई है और उनके मां-बाप कौन हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं उर्फी जावेद का परिवार. उर्फी जावेद का एक भाई भी है, जिसका नाम सलीम है. सलीम घर में इकलौता लड़का है. तस्वीरों में देखने से लगता है कि चुलबुली बहनों के बीच सलीम एक शांत भाई है. वहीं उर्फी जावेद अपनी मां जाकिया सुल्ताना के बेहद करीब हैं. जाकिया अपने सभी बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड रखती हैं. उर्फी जावेद पहले बता चुकी हैं कि उनकी जिंदगी शुरुआत से अच्छी नहीं रही है. उनके पिता बचपन में ही उनकी मां से अलग हो गए थे. ऐसे में मां जकिया सुल्ताना ने सभी पांचों बच्चों को अकेले पाला है. यही वजह है कि उर्फी और उनके बहन-भाई अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए दिल में सम्मान रखते हैं.

#UrfiJavedFamilyMembersReveal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS