मुंबई के मुलुंड इलाके में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कार्यालय से एक करोड़ रुपए लूट लिए। कार्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज में इस घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों को साफ देखा जा सकता है कि कैसे बंदूक की नोक पर वह बेखौफ नोट अपने बैग में भर रहे हैं। बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। मुंबई पुलिस ने इस घटना का वीडियो जारी किया है ।