Bigg Boss 15 contestant and television actress Devoleena Bhattacharjee has a very big reason to celebrate. She had confessed inside the house about having a boyfriend but did not reveal his identity. However, Devoleena has now shared pictures of herself with Saath Nibhaana Saathiya co-actor, Vishal Singh and announced her engagement with him.
टीवी इंडस्ट्री की फेमस चेहरे में शुमार देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) रियल में किसी के घर की बहू बनने जा रही है। 'साथ निभाना साथिया' की संस्कारी बहू गोपी कुछ दिनों बाद अपने ऑनस्क्रीन देवर विशाल के साथ सातफेरे लेंगी। उन्होंने एक्टर विशाल के साथ सगाई करके सबको सरप्राइज कर दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में देखा गया था। शो से बाहर आने के बाद देवीलीना की सर्जरी हुई थी। देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें विशाल उन्हें प्रपोज करते और रिंग पहनाते दिखाई दे रहे हैं। अदाकारा ने उन्हें जीवन साथी के रूप में चुन लिया है।
#DevoleenaEngagement