E-Passport नई तकनीक पर आधारित होंगे और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी मजबूत होंगे। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि E-Passport के लिए 2022-2023 से आवेदन शुरू होंगे। E-Passport को देश के नागरिकों की विदेश यात्रा को आसान बनाने के लिए उद्देश्य से पेश किया जाएगा। बता दें कि E-Passport सर्विस शुरू करने के बाद भारत चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। फिलहाल यह सुविधा अमेरिका, यूरोप, जर्मनी समेत 120 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।