आपको फ्लॉप हीरो डीनू मोरिया (Dino Morea) और इंडस्ट्री में नई-नई आई बिपाशा बसू (Bipasha Basu) की मूवी 'राज़' (Raaz) तो याद होगी, जो साल 2002 में रिलीज हुई. और रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फिल्म के लिए लोगों ने डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) को कई बार समझाया कि उन्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए. इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन स्टार्स ने इस फिल्म को पर्दे पर सुपरहिट बनाया,
#Raaz #20YearsofRaaz #DinoMorea #RaazStarcast #BipashaBasu #BipashaBasuMovies #DinoMorea #DinoMoreaMovies #RaazDirector #RaazProducer #IsRaazHitorFlop