काफी लंबे समय से धरती के लिए छुद्र ग्रह यानी एस्टेरॉयड को खतरा बताया जा रहा है। इतिहास की बात करें तो कहा जाता है कि इससे पहले जब विशाल एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया था तब धरती से डायनासोर खत्म हो गए थे। अब नासा ने बताया है कि 11 फरवरी को पृथ्वी के बेहद नजदीक से एक छुद्र ग्रह गुजरेगा। अगर ये पृथ्वी से टकरा गया तो आ जाएगी तबाही।