बटेश्वरा के 200 मंदिर: इंफोसिस की मदद से सहेजा जा रहा, जानें इनका इतिहास

The Sootr 2022-01-31

Views 30

मुरैना. शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर चंबल के जंगलों में बटेश्वरा मंदिर समूह (Batukeshwar Mahadev Temple Group) है। यहां 200 मंदिरों की श्रृंखला हैं, इनमें से 40 मंदिर सहेजे जा चुके हैं। बाकी के 160 मंदिर में से कुछ मंदिर पत्थरों का ढेर बनकर बिखरे पड़े हैं। इन मंदिरों के वैभव को लौटाने का काम दोबारा शुरू हुआ है। इसके लिए इन्फोसिस (Infosys) ने 4 करोड़ रुपए का फंड दिया है। इस फंड से पत्थरों के मलबे में पड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार (restoration of temples) किया जा रहा है। 28 जनवरी को पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) की केंद्रीय महानिदेशक वी विद्यावती ने भूमिपूजन कर काम शुरू कराया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS