सौ फीसदी विधायक निधि खर्च करने वाली Neelam Karwariya पर क्यों जताया बीजेपी ने दोबारा भरोसा

Jansatta 2022-01-31

Views 12

UP Elections 2022 Meja Seat: यूपी विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) के लिए ब्राह्मण मतदाता (Brahmin Voter) कितने जरूरी हैं, इसका पता, बीजेपी की लिस्ट से चलता है। ज्यादातर मौजूदा ब्राह्मण विधायकों के टिकट से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। प्रयागराज (Prayagraj) के मेजा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नीलम करवरिया (Neelam Karwariya) उन्हीं में से एक हैं। पिछली विधानसभा में नीलम उन चुनिंदा विधायकों में से थीं, जिसने अपनी सौ फीसदी विधायक निधि खर्च की थी। बाहुबली भुक्कल मौला की बहू और उदयभान करवरिया (Udaybhan Karwariya) की पत्नी नीलम करवरिया ने राजनीति में एंट्री अपने परिवार के राजनीतिक अस्तित्व और रसूख को बचाये रखने के लिए की थी।



Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS