Inspector Ajit Bhadana Viral Video: दरोगा अजीत भड़ाना का वीडियो वायरल। Meerut Inspector Video।
#AjitBhadana #ViralVideo #UPElection2022
गांव करीमपुर में समाजवादी पार्टी की पंचायत चल रही थी। इसी बीच वन दारोगा अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) वहां पहुंचे। उन्होंने वर्दी उतारी और समाजवादी पार्टी की टोपी को पहन लिया। अजीत ने आरोप लगाया कि उनका विधायकों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा के लिए समर्पित होने को उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते वह इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।