व्यापारी से नेता बने नंद गोपाल नंदी की दास्तान, जिसने की थी अतीक के गुर्गे की पिटाई

Jansatta 2022-01-31

Views 35

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों में कई प्रत्याशी ऐसे भी है, जिनके करियर की कहानी किसी दिलचस्प बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movie) की पटकथा सरीखी लगती है। प्रयागराज दक्षिण (Prayagraj South) सीट से बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) उन्हीं में से एक हैं। अनाज व्यापारी (Businessman) के तौर पर शुरुआत करने वाले नंदी ने ना सिर्फ 2007 में बीएसपी (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़कर बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता केशरीनाथ त्रिपाठी (Kesrinath Tripathi) को उनके गढ़ में मात दी, बल्कि बाहुबली अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) के गुर्गे की सरेआम पिटाई करके मायावती (Mayawati) के खास भी बने। जानलेवा हमले में घायल हुए। पार्टी बदलकर भाजपा में आये और सीएम योगी (CM Yogi) की सरकार में मंत्री भी बनें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS