MP में गायों की मौत का कुआं: BJP नेत्री की गौशाला में कंकाल, सड़क पर उतरे लोग

The Sootr 2022-01-30

Views 12

बैरसिया. राजधानी भोपाल के बैरसिया में 100 से ज्यादा गायों की मौत (Deaths of cow) का मामला सामने आया है। ये गौशाला (cow shelter) BJP नेत्री निर्मला शांडिल्य की है। कुएं में 20 गायों के शव फेंके गए हैं। मैदान पर 80 से ज्यादा गायों की हड्डियां और कंकाल पड़े हुए हैं। इसका एक वीडियो (Cow viral video) भी सामने आया है। जिसमें गौशाला के अंदर हर तरफ गायों के कंकाल दिखाई दे रहे हैं। इसकी जानकारी लगने के बाद लोग सड़कों पर इकठ्ठा हो गए। 30 जनवरी को भारी संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, प्रशासन ने गौशाला संचालिका पर केस दर्ज कर लिया है। इधर, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मामले को लेकर सरकार से तीन मांगे की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS